Tuesday, July 14, 2009

आई बी एन सात में हकलाहट

आई बी एन सात में हकलाहट में पाच अप्रैल को वाणी दोष पर एक प्रोग्राम दिखाया गया है ,इसे आन लाइन
आज भी देख सकते है

http://features.ibnlive.in.com/zindagilive_view.php?content_id=89568&i=7&start=


सतना स्टेमेरिंग एसोसीएसन

सतना स्टेमेरिंग एसोसीएसन में आप सबका स्वागत है ,यह ऐसे लोगो का एसोसीएसनहै जिन लोगो को वाणी दोष् तुतलाना हकलाना ,नाक से बोलना ,या अस्पस्ता आवाज की समस्या है , इस एसोसीएसन का उदेश निम्न लिखित है

हकलाहट मुक्त मेरा भारत 

१- वाणी दोष् से पीड़ित लोगो की हर सम्भव मदत एवं जागरूपता प्रदान,करना

२- समाज और वाणी दोष् से पीड़ित लोगो के बीच मित्र भाव ,सहनभूति के सम्बन्ध बानाने में मदत करना

- एक ऐसा प्लेट फार्म तैयार करना जिसमे प्रतेक हकलाने वाला व्यक्ति अपनी योगता ,कला को निखर सके
एक दुसरे को पहचान सके , अपना अनुभव ,सुख दुःख को बता सके ,
- सरकार के सामने समस्या को रखना एवं उचित इलाज, प्रशिक्षण ,सहायता उपकरण ,आरक्षण ,अधिकार की मांग करना
-उन सभी घटनों, बातो ,तरीको ,को रोकना जिन से वाणी दोष पीड़ित व्यक्ति की भावनाओ को ठेस पहुचाया जाता है
-यदि परीक्षा के समय किसी परीक्षार्थी के हाथ में चोट आती है तो ,लिखने के लिए छोटी क्लास का एक दूसरालड़का दिया जाता है ,यदि वाणी दोष से पीड़ित व्यक्ति इंटर व्यू में बोल नही सकता तो लिख कर अपनी बात कहने का अवसर सरकार को देना चाहिए ......?